रायबरेली-स्वच्छता के छितिज पर सितारा बनकर चमका ऊंचाहार,,,,

रायबरेली-स्वच्छता के छितिज  पर सितारा बनकर चमका ऊंचाहार,,,,

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी

- नगर पंचायत अध्यक्ष ने दिया नगर वासियों को श्रेय 

ऊंचाहार -रायबरेली -स्वच्छता को लेकर देश के पीएम मोदी ने जो सपना संजोया था , उस सपने को ऊंचाहार ने साकार करके शिखर को अपने दामन में समा लिया है । जनपद में स्वच्छता के शिखर पर ऊंचाहार सितारा बनकर चमका तो यहां का हर निवासी गदगद हो उठा । निकाय अध्यक्ष ममता जायसवाल ने ओर श्रेय ऊंचाहार के निवासियों को देते हुए कहा कि स्वच्छता की यह दौड़ निरंतर जारी रहेगी। मालूम हो कि स्वच्छता में ऊंचाहार ने जिले में प्रथम स्थान और प्रदेश में 49 वा स्थान हासिल किया है ।ऊंचाहार को पहली बार यह गौरव हासिल हुआ है। स्वच्छता को लेकर शुक्रवार को जारी सर्वेक्षण सूची में ऊंचाहार की उपलब्धि की जानकारी जैसे ही हुई यहां का हर नागरिक गर्व ने भर गया । शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने कार्यालय में पत्रकारों के सामने इसकी घोषणा की । उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर चलाए गए हर कार्यक्रम में यहां के प्रत्येक व्यक्ति ने आगे बढ़कर अपना योगदान दिया । घर घर कूड़ा एकत्र करना हो या फिर अपशिष्ट प्रबंधन हर क्षेत्र ने नगर के सभी सभासदों और निवासियों ने कदम कदम पर साथ दिया है । यह सामूहिक अभियान था , जिसमें सभी ने न सिर्फ भागीदारी निभाई अपितु इसे श्रेष्ठ बनाने में सबसे आगे बढ़ने की होड़ भी लगाई । उन्होंने कहा कि हमारे सभी सफाई कर्मचारियों और कार्यालय स्टाफ भी इस दिशा में पूरी शिद्दत से लगा रहा । पूरे साल की अथक मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल हुआ है । नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता की यह दौड़ यही रुकने वाली नहीं है , हम इसे और बेहतर ढंग से आगे बढ़ाते हुए देश में अपना प्रदर्शन बढ़ाना चाहते हैं । इस मौके पर अधिशासी अधिकारी शिकंदरादित्य , नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कृष्ण चंद जायसवाल  ' टिल्लू ', अरविंद मौर्य आदि मौजूद थे ।