रायबरेली-दलदल बनता जा रहा लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग

रायबरेली-दलदल बनता जा रहा लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी


- सड़क में समाए जा रहे वाहन,,,,,? 

ऊंचाहार-रायबरेली-लखनऊ प्रयागराज हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है तेजी इतनी दिखाई जा रही है कि मानक विहीन सड़के मनाई जा रही हैं जिसमें भ्रष्टाचार कूट-कूट कर भरा है अभी हाल में ही सड़क का निर्माण किया गया इसके बाद वाहनों के लिए खोला गया खोलते ही उसी दिन सड़क पर ट्रक व टैंकर फस गए सड़क बैठ गई बड़े-बड़े गड्ढे हो गए कई जगहों पर सड़क के बीचों बीच दरारें पड़ी हैं सड़के बनाने में किस तरीके से भ्रष्टाचार किया जा रहा है यह साफ-साफ दिखाई दे रहा है 
क्षेत्र के छीटू सिंह का पुरवा के पास हाईवे का चौड़ीकरण  कार्य चल रहा था जो एक तरफ पूरा हो गया डामरीकरण हो गया इसके बाद बृहस्पतिवार को मार्ग ड्राइवर्जन  कर इस मार्ग को बड़े वाहनों के लिए खोल दिया गया वाहनों का आवागमन शुरू हो गया खोलने के 2 घंटे बाद ही मार्ग पर एक ट्रक व एक टैंकर सड़क के बीचो-बीच धंस गए जिस वजह से वहां पर जाम लग गया ट्रक व टैंकर की बॉडी सड़क पर बैठ गई काफी कोशिशें के बावजूद भी ट्रक नहीं निकल सका अब भ्रष्टाचार का अंदाजा इसी से लगाया जा रहा है कि जो नई सड़के बन रही है उसमें कितनी गुणवत्ता है आगामी कुंभ मेले को लेकर योगी सरकार का सबसे यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है  सड़कों की हालत देखकर लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है सड़क पर BBP पब्लिक स्कूल के पास दरारें देखी जा रही हैं अब इस सड़क से लोगों का गुजरना काफी मुश्किल हो गया है वही खराब क्वालिटी में सड़के निर्माण और इस बड़े-बड़े गड्ढे होने के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है इस भ्रष्टाचार पर प्रतिक्रिया देते हुए छीटू सिंह का पुरवा निवासी प्रधान प्रतिनिधि अजय मौर्य, शारदा प्रसाद, आर बी मौर्य टिंकू, केसर लाल, राकेश मौर्या बाबूजी, उमेश प्रजापति, नोखेलाल, शिवकुमार, अजीत मौर्य , गोपापुर निवासी अनिल अग्रहरि आदि ने कहा कि हाल में ही सड़क का निर्माण किया गया डामरीकरण किया गया और जैसे ही हल्की सी बारिश में मार्ग को खोला गया वैसे ही गाड़ियां उसमें धंस गई अब इस सड़क से निकलने में लोगों को परेशानी हो रही है सड़क बनाने के कार्य में भारी मात्रा में भ्रष्टाचार हुआ है जब एक हाईवे की सड़क में इस तरीके से भ्रष्टाचार किया जा रहा है तो जो गांव में सड़के बनती हैं उसकी हालत तो बद से बत्तर होती है सूत्रों के मुताबिक हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य कालूवाला कंस्ट्रक्शन कंपनी करवा रही है जिसका दायरा जगतपुर से ऊंचाहार तक है।