रायबरेली-युवक ने ससुराल में सास और पत्नी को पीटा, घरेलू हिंसा का आरोप

रायबरेली-युवक ने ससुराल में सास और पत्नी को पीटा, घरेलू हिंसा का आरोप

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-एक युवक छोटी छोटी बातों को लेकर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता है । उसकी पत्नी मायके आ गई तो युवक यहां भी आ धमका और अपनी सास व पत्नी की पिटाई कर दी । मामले की शिकायत कोतवाली में की गई है ।
       कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे खुशियाल मजरे मिर्जापुर ऐहारी निवासिनी महिला गुड़िया का कहना है कि उसने अपनी पुत्री अर्चना की शादी कुछ साल पहले प्रतापगढ़ जनपद के थाना नवाबगंज के गांव  गौरी निवासी लवकुश के साथ की थी । अर्चना को एक पुत्री भी है । आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति छोटी छोटी बातों को लेकर अर्चना को मारता पीटता था । लगातार उसको प्रताड़ित किया जाता है । इस समय अर्चना अपने मायके आई हुई है । दो दिन पहले उसका पति यहां आया और अर्चना को अपने साथ ले जा रहा था । जब अर्चना ने इंकार किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा । बीच बचाव करने अर्चना की मां पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की गई । उसके बाद वह धमकी देकर चला गया । गुड़िया का कहना है कि उसकी बेटी और पोती के साथ वह कोई भी अनहोनी कर सकता  है । उसने इसकी शिकायत कोतवाली में की है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी ।