बॉयफ्रेंड रॉकी संग डेट पर नजर आईं हिना खान, कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान भरपूर जी रही हैं जिंदगी

हिना खान टीवी, फिल्म में बतौर एक्ट्रेस लंबे समय से सक्रिय हैं। फैंस पहले ही हिना को पसंद करते थे लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी ब्रेस्ट कैंसर ट्रीटमेंट जर्नी को देखकर, एक्ट्रेस को एक फाइटर मानते हैं।
इस बीमारी के इलाज के दौरान भी हिना ने काम किया, वह ट्रैवल भी करती रहीं। इस पॉजिटिव एटीट्यूट की वजह से ही वह ठीक हो रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक डिनर डेट पर देखा गया।
बॉयफ्रेंड संग दिखीं हिना
मुंबई में एक्ट्रेस हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल को एक साथ डिनर डेट पर देखा गया। पैपराजी को पोज देते हुए हिना बोली कि हम दोनों साथ रहते हैं, बस बाहर कम ही निकलते हैं। रॉकी की बात की जाए तो वह एक्ट्रेस हिना खान के कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान उन्हें पूरा सपोर्ट करते रहे।
कैंसर को लेकर हिना का नजरिया
कुछ समय पहले हिना खान ने कहा था-, 'मैंने अपनी कैंसर जर्नी के दौरान काम किया है। मैंने कैंसर की बीमारी को सहज, सामान्य करने की कोशिश की है। जब से मेरी कीमोथेरेपी शुरू हुई है तब से मैं काम कर रही हूं, शूटिंग कर रही हूं, ट्रैवल कर रही हूं। मैंने अपना रैंप वॉक किया। यही नहीं मैंने इंटरव्यू दिए हैं। अगर मेरा शरीर अनुमति देता है, तो मैं काम करूंगी।' इसी जज्बे के कारण अब हिना ठीक हो रही हैं, उनकी जिंदगी अब पटरी पर आ रही है।
वेब सीरीज गृहलक्ष्मी में अभिनय
हिना खान की हाल ही में एक वेब सीरीज 'गृहलक्ष्मी' भी आई है। इसमें वह एक हाउसवाइफ के रोल में है, जो क्राइम की दुनिया से जुड़ जाती है। इस सीरीज में चंकी पांडे ने भी एक अहम रोल किया है।
अवेयरनेस का काम भी किया
हिना ने सिर्फ खुद को ही कैंसर होने के दौरान पॉजिटिव नहीं रखा, उन्होंने लोगों को भी कैंसर की बीमारी को लेकर अवेयर किया है। वह सोशल मीडिया के जरिए, लोगों को अवेयर करती हैं। खुद को ध्यान रखने की सलाह देती हैं।



