Raibareli-जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति तथा जिला मिशन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न

Raibareli-जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति तथा जिला मिशन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्टओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में जनपद में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति तथा जिला मिशन समिति की बैठक कलेक्ट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में समिति के कार्यों की विस्तृत रूप से रूपरेखा प्रस्तुत की गई तथा आगामी वित्त वर्ष में कार्य कराए जाने हेतु मसौदा रखा गया। जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत जिले में तीन परियोजनाओं का चयन किया गया। जिसमे विकास खंड सालोन में सितकिहा, डीह में वकालनगढ़ एवं सतांव में बरदर को शामिल किया गया। इसके साथ-साथ विकासखंड सतांव के ग्राम पंचायत चंदौली में एन0एम0एस0ए0 योजना अंतर्गत एक क्लस्टर का चयन किया गया। इसके साथ ही बैठक में मनरेगा के अंतर्गत जोतलिया नाला की साफ सफाई के अनुमोदन हेतु प्रस्ताव जिला समिति के समक्ष रखा गया जिसे समिति द्वारा अनुमोदित किया गया।
बैठक में उप कृषि निदेशक विनोद कुमार शर्मा,भूमि संरक्षण अधिकारी जे0 पी0 यादव, उपायुक्त मनरेगा,जिला उद्यान अधिकारी कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी, केवीके के कृषि वैज्ञानिक आदि उपस्थित रहे।