रायबरेली-ऊंचाहार नगर के हर प्रतिष्ठान पर फहराएगा तिरंगा , निकाय अध्यक्ष ने शुरू किया अभियान

रायबरेली-ऊंचाहार नगर के हर प्रतिष्ठान पर फहराएगा तिरंगा , निकाय अध्यक्ष ने शुरू किया अभियान

-:विज्ञापन:-


     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे राष्ट्र में ऊंचाहार निकाय अध्यक्ष ममता जायसवाल ने नगर के सभी प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने की पहल शुरू की है । इसमें सभी प्रतिष्ठानों को निकाय की तरफ से निःशुल्क तिरंगा उपलब्ध कराया जा रहा है ।
    नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर के सभी निवासियों और दुकाहदारों को निकाय की ओर से तिरंगा का वितरण किया जा रहा है । तिरंगा वितरण के लिए निकाय कर्मचारियों की टीम लगाई गई है , जो हर प्रतिष्ठान और हर घर में जाकर तिरंगा का वितरण कर रही है । उन्होंने नगर वासियों से अपील की है , कि तिरंगा फहराने के साथ उसके सम्मान का भी ध्यान रखा जाए । तिरंगा सीधा फहराया जाए और कोई भी तिरंगा जमीन पर न गिरने पाए । उन्होंने कहा हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमारी शान , प्रतिष्ठा , शौर्य , साहस , सद्भाव और एकता का प्रतीक है । इसलिए हम सबको मिलकर इसकी मर्यादा की रक्षा करनी चाहिए ।