रायबरेली-स्वामी प्रकर्शानंद जी ने चिन्मय विद्यालय के नन्हें-मुन्नों को दिया आशीर्वाद,,,

रायबरेली-स्वामी प्रकर्शानंद जी ने चिन्मय विद्यालय के नन्हें-मुन्नों को दिया आशीर्वाद,,,
रायबरेली-स्वामी प्रकर्शानंद जी ने चिन्मय विद्यालय के नन्हें-मुन्नों को दिया आशीर्वाद,,,

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊँचाहार-रायबरेल-अपने त्रिदिवसीय कार्यक्रम के समापन के दिन चिन्मय मिशन न्यू देलही के आचार्य स्वामी प्रकर्शानंद जी ने कक्षा प्रेप से लेकर कक्षा दो तक के छात्रों को वात्सल्य रस से सराबोर कर दिया । कार्यक्रम के प्रारंभ में छोटे-छोटे छात्रों ने समूह नृत्य करके सभी को मंत्रमुग्ध किया ।  पारंपरिक वेशभूषा में आए हुए छात्रों ने अपनी मनोहारी छटा से सभी को भावविभोर कर दिया ।छोटे-छोटे छात्र कृष्ण और राधा का रूप धारण कर चतुर्दिक वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। स्वामी जी ने नन्हें- मुन्नों से बात करते हुए उनके जीवन से जुड़े कई प्रश्न पूछे ।जैसे- उन्हें कौन-सा रंग पसंद है ? कौन-सा फल है जो अंदर से लाल होता है और उसके बीज काले-काले होते हैं । श्री राम जी के छोटे भाई का क्या नाम था ? आदि। स्वामी जी ने छात्रों को रोचक कहानी भी सुनाई ।अंत में सभी छात्रों को प्रसाद के रूप में चॉकलेट देकर स्वामी जी ने आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में उनके कक्षा अध्यापक एवं विद्यालय के एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी श्री अनिल सग्गर एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।