रायबरेली-भाजपा नेता राजा जितेंद्र सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रमों में लिया भाग

रायबरेली-भाजपा नेता राजा जितेंद्र सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रमों में लिया भाग

-:विज्ञापन:-


     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजा जितेंद्र बहादुर सिंह ने गुरुवार को क्षेत्र के कई समारोहों में भागीदारी की और लोगों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए झंडारोहण किया ।
      उन्होंने 78 वें स्वाधीनता दिवस पर सीएचसी ऊंचाहार पहुंचकर अस्पताल परिसर में पौध रोपण किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को हमारे सरोकारों में शामिल किया जाए । धरा की हरियाली बचाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा । उसके बाद जिला सहकारी बैंक परिसर में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में पहुंचकर भाजपा नेता ने राष्ट्र के समग्र विकास में सभी को भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया । बाद में अरखा गांव स्थित डोकरा भवन में उन्होंने ध्वजारोहण किया और सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी । इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल , गुरु सिंह , अरविंद शर्मा , विनीत कौशल , डा महमूद अख्तर , डा हिमांशु त्रिपाठी , मनीष चौरसिया , राजेश मिश्र , असीर अहमद , ज्ञानेंद्र यादव , निशा तिवारी , मायावती , कृष्णावती , रीना पाल आदि मौजूद थे ।