रायबरेली-उमरन जिला सहकारी बैंक में फर्जी दस्तावेज लगाकर लोन का मामला ठंडे बस्ते में,,,,

रायबरेली-उमरन जिला सहकारी बैंक में फर्जी दस्तावेज लगाकर लोन का मामला ठंडे बस्ते में,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-विकास खण्ड रोहनिया में दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। फर्जी दस्तावेज लगाकर बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा ऋण हासिल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । जिससे बैंक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है । यह खुलासा दो किसानों की शिकायत के बाद हुआ है। जिला सहकारी बैंक की उमरन शाखा में यह धोखाधड़ी हुई है। 
जगदीशपुर मजरे मिर्जापुर एहारी के दो किसानों ने इस मामले की शिकायत की। दिलीप सिंह और राजेंद्र सिंह ने बैंक शाखा प्रबंधक को बताया कि एक व्यक्ति ने फर्जी खतौनी और खसरा बनवाकर किसान क्रेडिट कार्ड से लोन ले लिया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि करीब एक दर्जन किसानों ने इसी तरह फर्जी दस्तावेजों से लोन लिया है। उमरन बाजार के एक सुविधा केंद्र से फर्जी खतौनी और खसरा बनवाए गए थे।वर्तमान शाखा प्रबंधक राहुल सिंह ने कहा कि यह मामला पिछले शाखा प्रबंधक के समय का है। पुरानी फाइलों की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में बैंक अधिकारियों पर भी कार्रवाई की संभावना है।