रायबरेली-जगतपुर और ऊंचाहार में हुई बाइक चोरी का खुलासा

रायबरेली-जगतपुर और ऊंचाहार में हुई बाइक चोरी का खुलासा

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

- दो बाइक बरामद , एक गिरफ्तार

ऊंचाहार-रायबरेली - जगतपुर और ऊंचाहार थाना क्षेत्रों में विगत दिनों हुई बाइक चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है । दोनो घटनाओं में चोरी हुई बाईकों को बरामद करके पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । जिसे शुक्रवार को जेल भेजा गया है।
    पुलिस को यह सफलता गुरुवार की रात क्षेत्र के दलापुर पट्टी रहस कैथवल गांव बाई पास के निकट मिली है । विगत दिनों जगतपुर थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी हुई थी । उसके बाद ऊंचाहार क्षेत्र में भी बाइक चोरी की घटना हुई थी । इन घटनाओं को लेकर ऊंचाहार कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने पुलिस टीम गठित की , और पूरी रणनीति बनाई । जिसका सार्थक परिणाम सामने आया । गुरुवार की रात गस्त के दौरान पुलिस को क्षेत्र के  दलापुर पट्टी रहस कैथवल गांव बाई पास एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गया । जिसने पूछताछ में बाइक चोरी की दोनो घटनाओं को न सिर्फ स्वीकार किया , अपितु उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुई दोनो बाइक भी बरामद कर लिया । उसे शुक्रवार को जेल भेजा गया है ।