Raibareli- बड़े मठ डलमऊ में फहराया गया तिरंगा

Raibareli- बड़े मठ डलमऊ में फहराया गया तिरंगा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी


रायबरेली- डलमऊ  आज बड़े मठ डलमऊ में स्वामी देवेंद्रानंद गिरी जीके सानिध्य में बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए गए मठ में पढ़ने वाले छात्रों ने कई कार्यक्रम की एवं स्वामी दिव्यानंद जी के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए स्वामी दिव्यानंद बताया कि बड़े मठडलमऊ सुबह 8:00 झंडा रोहण किया गया वह गुरुकुल में पढ़ने वाले छात्रों के द्वारा साफ सफाई की गई एवं पौधे लगाए गए इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्र नंद गिरी जी छोटे महाराज स्वामी दिव्यानंद जी स्वामी राम चैतन्य जी एवं मठ में पढ़ने वाले छात्र उपस्थित रहे