रायबरेली-टोयटा ने ऊंचाहार में लांच की ग्लांजा, भाजपा नेता ने अवलोकन कर तकनीक को सराहा

रायबरेली-टोयटा ने ऊंचाहार में लांच की ग्लांजा, भाजपा नेता ने अवलोकन कर तकनीक को सराहा

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -टोयोटा कंपनी द्वारा रविवार को अपनी नई गाड़ी ग्लैंजा का ऊंचाहार में लॉन्चिंग प्रदर्शन किया है। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा जितेन बहादुर सिंह थे। उन्होंने नए वाहन की आधुनिक तकनीक को जमकर सराहा।
       नगर के सैनी उत्सव लॉन में टोयटा कंपनी द्वारा रविवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।जिसमें उन्होंने अपने नए वाहन ग्रांजा की लांचिंग की है ।क्षेत्रीय स्तर पर इस वाहन की लॉन्चिंग को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता जितेंद्र बहादुर सिंह ने टोयटा कंपनी के इंजीनियर से वाहन के बारे में जानकारी हासिल की और उसके बाद में कहा की प्रति स्पर्धा की दौड़ में आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह गाड़ी वास्तव में बहुत अच्छी है ।उन्होंने गाड़ी के निर्माण में उपयोग टेक्नोलॉजी की सराहना करते हुए कहा कि बहुत दक्ष इंजीनियरों  द्वारा इस वाहन का निर्माण किया गया है ।इस मौके पर कंपनी के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे।