रायबरेली-पारिवारिक कलह से विवाहिता ने लगाई आग, मौत

रायबरेली-पारिवारिक कलह से विवाहिता ने लगाई आग, मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

गदागंज-रायबरेली-पारिवारिक कलह से तंग आकर एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगा ली परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गदागंज थाना क्षेत्र के हसउपुर निवासी शिव कुमार की 40 वर्षीय पत्नी शांति देवी ने बुधवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर आग लगा ली चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया तब तक महिला बुरी तरह से झुलस चुकी थी। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीन शाह गौरा पहुंचाया लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला आए दिन परिवारिक कलह से परेशान रहती थी पति शिवकुमार आए दिन शराब के नशे में उसे मारता पीटता था। जिसकी शिकायत महिला के द्वारा गदागंज थाने में कई बार की गई घटना के दिन भी सुबह महिला ने पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए गदागंज थाने में तहरीर दी थी घटना के समय पति मौके से फरार था। मृतका का मायका जगतपुर थाना क्षेत्र के बिन्नवा में है जिसकी शादी 20 वर्ष पूर्व हुई थी मृतका का एक बेटा व एक बेटी है। जिसका रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची गदागंज पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है थाना प्रभारी ने बताया अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।