रायबरेली-बिजली समस्या पर भाजपा नेता ने डीएम को सुनाया जनता का दर्द

रायबरेली-बिजली समस्या पर भाजपा नेता ने  डीएम को सुनाया जनता का दर्द

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -बिजली समस्या को लेकर त्राहि त्राहि कर रही जनता के दर्द पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा जितेंद्र बहादुर सिंह का शनिवार की रात गुस्सा फूटा , उन्होंने ग्रामीणों के सामने डीएम को फोन करके जनता का दर्द बयां किया और इसमें सुधार के लिए प्रभावी कार्रवाई का अनुरोध किया । इस दौरान ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर जमकर हंगामा काटा ।
       शनिवार की शाम को बिजली समस्या को लेकर सैकड़ों ग्रामीण ऊंचाहार कस्बा स्थित विद्युत उपकेंद्र पहुंच गए । ग्रामीणों के अनुरोध पर अरखा निवासी राजा जितेंद्र सिंह भी उपकेंद्र पहुंचे थे । ग्रामीणों का कहना था कि अरखा फीडर को न के बराबर बिजली मिल रही है । जब बिजली आती है तो कोई न कोई फाल्ट हो जाता है । इस फीडर के संविदा कर्मचारी तक फोन नहीं उठाते हैं । पूरे क्षेत्र की हजारों की आबादी परेशान है । ग्रामीणों की इस समस्या पर भाजपा नेता ने सीधे जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को फोन करके पूरे हालात से अवगत कराया और अनुरोध किया कि इस मामले में आप व्यक्तिगत रुचि लेकर बिजली अधिकारियों को दिशा निर्देश दें । जिस पर डीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या के समाधान हेतु प्रभावी कदम उठाए जाएंगे । उसके बाद बिजली अधिकारियों से भी वार्ता की गई । तब ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ । इस मौके पर भाजपा नेता राकेश मिश्र , नेत्री रीना पाल समेत बड़ी संख्या में मदारीपुर , पूरे चौहानन , अरखा , जसौली आदि गांवों के लोग मौजूद थे।