रायबरेली-बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्थापना दिवस पर विद्यालय को दिए पंखे,,

रायबरेली-बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्थापना दिवस पर विद्यालय को दिए पंखे,,

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-बैंक ऑफ बड़ौदा के 117वें स्थापना दिवस पर ऊंचाहार शाखा प्रबंधन ने प्राथमिक विद्यालय पचखरा  को  सीलिंग फैन दिए। स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया।
   प्राथमिक विद्यालय की बेहतर शिक्षण व्यवस्था देख, बैंक आफ बड़ौदा के शाखा प्रबन्धक अरुण लाल श्रीवास्तव ने गर्मी के मौसम में बच्चों को राहत पहुंचाने के लिए  सीलिंग फैन, प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह को दिए। वहीं विद्यालय परिसर में शाखा प्रबन्धक द्वारा बैंक के तरफ से फलदार पौधे लगाये गए। उन्होंने कहा कि आगे भी हमारा बैंक इस विद्यालय को हर सम्भव मदद करेगा। इस अवसर पर बच्चों ने सरस्वती वन्दना के बाद आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह  अनुराग शुक्ला , संदीप सिंह   प्रतिमा गुड्डी देवी सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।