Raibareli-लालगंज विकास समिति के अध्यक्ष राघवेन्द्र सूर्यवंशी ने पीएम को लिखा पत्र*

Raibareli-लालगंज विकास समिति के अध्यक्ष राघवेन्द्र सूर्यवंशी ने पीएम को लिखा पत्र*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*निःशुल्क शिक्षा व चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री को लिखा पत्र*



लालगंज-रायबरेली-सभी को निःशुल्क शिक्षा व चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लालगंज विकास समिति के अध्यक्ष राघवेन्द्र सूर्यवंशी ने पत्र लिखा है!श्री सूर्यवंशी ने पत्र में लिखा कि शिक्षा का उद्योगीकरण होने से आम जनमानस बेहतर शिक्षा पाने से लिये वंचित हो रहा है!पूरे भारत वर्ष में एक राष्ट्र एक शिक्षा,समान सरकारी व्यवस्थाओं के अनुरूप निःशुल्क उपलब्ध करवायी जानी चाहिये!जिससे गरीब और अमीर का भेदभाव खत्म होकर उनको समान शिक्षा व समान अवसर मिल सके!उन्होंने लिखा कि वर्तमान समय में गरीब परिवारों के लिये शिक्षा पाना एक दुरूह कार्य है!प्राइवेट संस्थानों में लाखों खर्च के बाद शिक्षा प्राप्त हो रही है,जो आम जनमानस के लिये कठिन होता चला जा रहा है!देश में प्रत्येक व्यक्ति को एक समान निःशुल्क शिक्षा पाने का अधिकार होना चाहिये!प्राइवेट संस्थानों को पूर्णतया समाप्त कर शिक्षा को बाजारीकरण से मुक्त कराना अनिवार्य है!उन्होंने लिखा कि इसी तरह चिकित्सा भी आम जनमानस से दूर होती चली जा रही है!समस्त देशवासियों को एक समान चिकित्सीय सुविधायें मिलनी चाहिये!प्राईवेट चिकित्सालय उद्योग बन चुके हैं!आम जरूरतमन्द जनमानस तमाम सरकारी योजनाओं के बाद भी बेहतर चिकित्सा पाने से वंचित हो रहे हैं!पत्र के माध्यम से लालगंज विकास समिति के अध्यक्ष राघवेन्द्र सूर्यवंशी ने प्रधानमंत्री को लिखा कि भारत वर्ष के लोगों को राशन भले ही मुफ्त न दिया जाये लेकिन शिक्षा और चिकित्सा पूर्णतया निःशुल्क मिलनी चाहिये!उन्होने प्रधानमंत्री से विचार करने का अनुरोध किया है!