रायबरेली-डायट में आयोजित हुआ एफएलएन सन्दर्भदाताओं का प्रशिक्षण

रायबरेली-डायट में आयोजित हुआ एफएलएन सन्दर्भदाताओं का प्रशिक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली -जनपद के डायट सभागार में ब्लॉक स्तर पर सन्दर्भदाताओं का एफएलएन एवम एनसीआरटी पुस्तकों के क्रियान्वयन का पाँचदिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया । प्रथम दिवस कक्षा 3 में पढ़ाई जाने वाली नवीन पुस्तकों वीणा तथा गणित मेला के बारे में ब्लॉक स्तरीय सन्दर्भदाताओं को जानकारी दी गयी । प्रशिक्षक एसआरजी शैलेन्द्र सिंह, एसआरजी सुनील यादव, एसआरजी राजवंत पटेल , नोडल संतोष यादव , डायट प्रवक्ता अभिवेक श्रीवास्तव, डीसी प्रशिक्षण दीपक श्रीवास्तव मौजूद रहे ।