रायबरेली-बाबा का पुरवा में सड़क पर जलभराव से ग्रामीणों का गुस्सा फूटा,,,,,

रायबरेली-बाबा का पुरवा में सड़क पर जलभराव से ग्रामीणों का गुस्सा फूटा,,,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी

*स्कूली बच्चों और राहगीरों को हो रही परेशानी, चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी*



ऊंचाहार-रायबरेली- लम्बे समय से खस्ताहाल सड़क पर हुए बारिश के कारण जलभराव से आखिरकार ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सड़क पर भरे बने घुसकर विरोध प्रदर्शन कर विकास विभाग पर नाराजगी जताई है। 
          मामला रोहनिया विकास खण्ड के बाबा का पुरवा मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव का है। जहां लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग से बाबा का पुरवा गाँव से होते हुए बछऊपुर तक जाने वाला पक्का मार्ग दो वर्षों से बदहाल है। इसपर बारिश के पानी से जलभराव हो जाता है। जिसमें स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग समेत राहगीर गिरकर घायल हो जाते हैं। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान और जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की किन्तु उनकी शिकायत पर की ध्यान नहीं दिया गया। जिसके बाद मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य जय प्रकाश पटेल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शम्भू लाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बिटाना देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पानी से लबालब भरी सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया और कड़ी नाराजगी जताई है।
यह मार्ग बाबा को बछऊपुर, बकिया का पुरवा, रानीगंज, गुरुदत्त का पुरवा, बल्लू का पुरवा, कुसुमी, मोहनदास का पुरवा आदि गांव से जोड़ता है जिसके चलते प्रतिदिन इसी सड़क से हजारों राहगीर गुजरते हैं। इसी सड़क से डिग्री कॉलेज और जूनियर स्कूल जाना होता है जिसके चलते सबसे ज्यादा दुश्वारी स्कूली बच्चों को होती है। कीचड़ युक्त सड़क पर गिरकर घायल होने के साथ ही उनकी ड्रेस खराब हो जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क नहीं बनी तो गाँव के लोग चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे। 
विरोध प्रदर्शन में हरि प्रसाद, भागीरथी, बदलू, फूलचन्द, रमेश कुमार, घनश्याम, भारत लाल मौर्य, उमेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, रामबरन, रामदीन, श्रीनाथ, नरेश कुमार, , अशोक कुमार, धर्मराज, हिमांशु कुमार, बिमला देवी, सुमन देवी सहायक अध्यापक शामिल रहे।
बीडीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। सूचना मिली है। ग्राम पंचायत सचिव को मौके पर भेजकर जांच करवाई जाएगी। जांच के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी