Raibareli-सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर लगने से वृद्ध महिला हुई घायल,अस्पताल ले जाते समय मौत

Raibareli-सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर लगने से वृद्ध महिला हुई घायल,अस्पताल ले जाते समय मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर सड़क पार करते समय वृद्ध महिला की बाइक की टक्कर लगने से इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोमवार शाम 5:00 बजे के आसपास भैंस चराने के लिए गई बिट्टो पत्नी अज्ञात उम्र लगभग 60 वर्ष हाईवे के किनारे भैंस चरा रही थी। इसी बीच सड़क पार करते समय, रायबरेली की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद वृद्ध महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। सड़क पर गिरने से महिला के सिर पर गंभीर चोट आ गई। बाइक सवार तुरंत रुक कर महिला को उठाया और आसपास के लोगों की मदद से बछरावां सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परंतु जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। परिजनों के द्वारा वापस बछरावां सीएचसी लाया गया। तथा परिजनों के द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।