रायबरेली-15 दिन भी नहीं चल पाई एनटीपीसी की 210 मेगावाट की यूनिट , आई तकनीकी खराबी

रायबरेली-15 दिन भी नहीं चल पाई एनटीपीसी की 210 मेगावाट की यूनिट , आई तकनीकी खराबी

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार -रायबरेली - एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर दो के साथ बड़ा दुर्भाग्य जुड़ा है । विगत करीब एक साल से यह यूनिट चल नहीं पा रही है।  बीती दो अप्रैल को दो महीने बाद इसे दुरुस्त करके चलाया गया था । जिसमें रविवार की रात तकनीकी खराबी आ गई और यूनिट को बंद करना पड़ा है ।
      यूनिट संख्या दो में रविवार की शाम को ब्वायलर ट्यूब में गैस रिसाव हो रहा था । यह रिसाव लगातार बढ़ता जा रहा था । जिसके कारण इसे देर रात 11 बजे बंद करना पड़ा है । उसके बाद ब्वायलर का तापमान घटाया जा रहा है । तापमान सामान्य होने पर इसकी मरम्मत की जाएगी । ज्ञात हो कि यूनिट के चलने पर ब्वायलर का तापमान करीब दो हजार डिग्री होता है , जिसे सामान्य तापमान पर लाने में काफी समय लगता है ।

पंद्रह दिन भी नहीं चल पाई यूनिट

एनटीपीसी की यूनिट नंबर दो में विगत करीब दो माह तक मरम्मत का काम हुआ था।  इस यूनिट को पहली अप्रैल को चालू किया गया था , को दो अप्रैल को अपने पूरे भार पर आई थी।  उसके बाद यह यूनिट पंद्रह दिन भी नहीं चल पाई और 14 अप्रैल की रात करीब 11 बजे ब्वायलर ट्यूब में रिसाव के कारण बंद करना पड़ा है ।

एक साल से लगातार आ रही खराबी 

एनटीपीसी के यूनिट संख्या दो विगत एक साल से नहीं चल पा रही है । यह एनटीपीसी की सबसे पुरानी यूनिटों में से एक है । ऊंचाहार परियोजना के पहले चरण में 210 मेगावाट प्रत्येक यूनिट क्षमता की यूनिट संख्या एक और दो का निर्माण किया गया था। बताया जाता है कि इस यूनिट में पुरानी तकनीक के बड़े मजबूत उपकरण लगे हुए है । खास बात यह है कि इन दोनो यूनिटों को अपने क्षमता से अधिक भार पर चलाया जाता है तब भी यह यूनिटें बारे आराम से चलती है । इधर करीब एक साल से यूनिट नंबर दो में कोई न कोई खामी आ जाती है , जिसके कारण यह यूनिट चल नहीं पा रही है ।