रायबरेली-बांस के सहारे लटक रहे विद्युत तार की चपेट में आकर भैंस की मौत

रायबरेली-बांस के सहारे लटक रहे विद्युत तार की चपेट में आकर भैंस की मौत

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी


- अबतक हो चुकी है तीन मवेशियों की मौत , जिम्मेदार बेपरवाह

ऊंचाहार-रायबरेली- बिजली विभाग की एचटी लाइन बांस के सहारे चल रही है , जिसकी चपेट में आकर एक पशुपालक की भैंस मर गई है । इस लटक रहे तार से अब तक तीन मवेशियों की जान जा चुकी है , किंतु विभाग के जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए है।
        मामला क्षेत्र के गांव अड्डा गंगा विष्नू पुर मजरे पट्टी रहस कैथवल का है । यहां गांव के पास खेत में अरसे से एचटी लाइन का तार बांस के सहारे लटका हुआ है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई है । ग्रामीणों ने इस बारे में बिजली विभाग के लाइन मैन से लेकर अवर अभियंता तक से शिकायत की , किंतु किसी ने ग्रामीणों की फरियाद पर ध्यान नहीं दिया । जिसका परिणाम यह हुआ कि शुक्रवार की सुबह गांव के बलराम की भैंस चरते हुए इस लाइन के करीब पहुंची और लाइन में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आकर मर गई । भैंस की कीमत करीब पचास हजार रुपए बताई जाती है । ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व दो बेसहारा गायों की भी मौत इसी लाइन में करंट से हो चुकी है । लगातार हो रहे हादसे के बावजूद बिजली विभाग के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है ।