Raibareli-करोड़ों की तालाब की जमीन को जालसाजों ने किया फर्जीवाड़ा

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-सदर तहसील क्षेत्र के डिडौली में करोड़ों की तालाब की जमीन को जालसाजों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर अपने नाम करवा लिया। तहसीलदार की रिपोर्ट पर शुक्रवार को एसडीएम ने भूमि के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी।
तालाब की भूमि को लोगों के नाम संक्रमणीय करने वाले लेखपाल पर भी कार्रवाई हो सकती है। तहसील प्रशासन के कड़े रुख के बाद भूमाफिया में अफरातफरी मच गई है।
शहर से सटे पर लखनऊ-प्रयागराज हाईवे स्थित डिडौली गाटा संख्या 556 रकबा 0.6290 हेक्टेयर पूर्व के अभिलेखों में तालाब दर्ज है। वर्तमान समय में गढ़ी खास निवासी कृष्णावती, शहर के प्रगतिपुरम निवासी राजेश कुमार, त्रिलोकीनाथ, कांटा निवासी लाखन सिंह, निराला नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार व रमेश चंद्र यादव, अमेठी जिले के वहाबगंज जायस निवासी सुमंतराज, रामलखन अग्रवाल के नाम संक्रमणीय भूमि दर्ज है।
शिकायत पर तहसीलदार अनिल पाठक ने जांच की तो परत-दर परत मामला सामने आ गया। फर्जी दस्तावेज तैयार करके तालाब की करीब ढाई बीघा कीमती जमीन को काश्तकारों के नाम दर्ज करा लिया गया। तहसीलदार की जांच रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार को एसडीएम मिथलेश त्रिपाठी ने भूमि के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी है।
तहसीलदार सदर अनिल पाठक ने बताया कि संबंधित भूमि अभिलेखों में तालाब के रूप में दर्ज है। बाद में फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर लोगों के नाम जमीन दर्ज कराई गई। मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई होगी।



