रायबरेली-48 घंटे के अंदर पुलिस ने बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

रायबरेली-48 घंटे के अंदर पुलिस ने बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-घर से अचानक लापता हुआ एक परिवार पुलिस को अंबाला में मिला है। 48 घंटे के अंदर पुलिस ने उसे बरामद कर के परिजनों के सुपुर्द किया है।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव बीकर गढ़ का है। गांव निवासी अजय कुमार ने गत सोमवार को पुलिस को सूचित किया था कि उसकी मां और उसके दो भाई जो अवयस्क हैं, बिना बताए घर से गायब हो गए है। इस मामले में पुलिस ने

 सर्विलांस की मदद से उनको अंबाला शहर में खोज निकाला है। जहां से लाकर पूरे परिवार को परिजनों के सुपुर्द किया गया है। कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने बताया कि बीकरगढ मजरे गंगेहरा गुलाल गंज गांव निवासी महिला मालती देवी भाई अभिषेक पाल, रक्षित पाल को अंबाला शहर से बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।