रायबरेली-खबर का असर- फर्जी दवा बनाने पर स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई, दुकान सीज

रायबरेली-खबर का असर- फर्जी दवा बनाने पर स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई,  दुकान सीज

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-अंग्रेजी दवा का निर्माण कर बेचने के मामले में स्वास्थ विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है । गुरुवार को मौके पर पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम को संचालक कोई अभिलेख नहीं दिखा पाया । टीम ने दुकान को सीज करके संचालक को दो दिन के अंदर अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है । 
   ज्ञात हो कि क्षेत्र के सलोन मार्ग पर उमरन बाजार के पास एक दुकान संचालक प्रतिष्ठित दवाओं का निर्माण करके उसकी विक्री कर रहा था । पैंटोप्राज़ोल सोडियम टैबलेट जैसी प्रचलित दवाओं के रैपर पर अपना उल्लेख भी किया जा रहा था ।   गुरुवार की दोपहर ड्रग इंस्पेक्टर सिवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम ने पड़ताल की तो कई दवाएं पकड़ी गई । संचालक से टीम ने अभिलेख मांगे तो वह दिखा नहीं पाया । यहीं नहीं संचालक मौके पर टीम को मिला भी नहीं । उससे टीम ने फोन पर बात की हैं। स्वास्थ टीम ने संचालक को दो दिन के अंदर सारे अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा है । प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी की संभावना सामने आई  है। जिसके कारण दुकान को सीज करते हुए सलोन कोतवाली पुलिस को भी कार्रवाई से सूचित किया गया है । स्वास्थ टीम ने दुकान पर नोटिस भी चस्पा की है । ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ है। अभिलेख तलब किए गए हैं। जांच की प्रक्रिया लंबी चलेगी । उसके बाद कार्रवाई की जाएगी ।