Raibareli-जयहिंद युवा सेना द्वारा मनाया गया कारगिल विजय दिवस*

Raibareli-जयहिंद युवा सेना द्वारा मनाया गया कारगिल विजय दिवस*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है कारगिल विजय दिवस*

*युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु मनाया जाता है कारगिल विजय दिवस*



रायबरेली-कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है!भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है!इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ!कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है!इसी उपलक्ष्य में बुधवार को जयहिंद युवा सेना द्वारा बैसवारा दीक्षित कांप्लेक्स में कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गय!जिसमें रायबरेली से कारगिल शहीद नायक राजेंद्र यादव के साथ सभी शहीदों को पुष्प और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई!इस दौरान कैप्टन अवधेश सिंह उपाध्यक्ष,कैप्टन राकेश सिंह, कैप्टन दिनेश सिंह,सुबेदार ओम प्रकाश सिंह अध्यक्ष लालगंज ब्लाक,कैप्टन जेबी सिंह जेडब्लू राम प्रेम दीक्षित अध्यक्ष लालगंज नगर,विनीत कुमार त्रिपाठी अध्यक्ष सरेनी ब्लाक,कैप्टन बी के यादव,हवलदार रवीन्द्र सिंह,डा. मो. सलीम,राहुल गुप्ता व्यापार मंडल,अनिल गुप्ता,शिव नरेश सिंह,दान बहादुर सिंह,आर के तिवारी,शिव बहादुर सिंह,आर के मिश्रा आदि बड़ी संख्या में लालगंज क्षेत्र के लोगों ने शिरकत की!सभी लोगों ने शहीद नायक राजेंद्र यादव मुतवल्ली पुर बरारा बुजुर्ग के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी!वहीं सुबेदार रि पवन सिंह संस्थापक जयहिंद युवा सेना ने कारगिल युद्ध के विषय में अवगत कराया,जो कि कारगिल युद्ध 1999 में हिस्सा रहे!वहीं उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों ने कारगिल विजय दिवस के आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की!