रायबरेली में पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए मुन्नाभाई को मिली जमानत

रायबरेली में पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए मुन्नाभाई को मिली जमानत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ से नकल करते हुए पकड़े गए युवक को कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया। पुुलिस ने युवक के पास से बरामद दस्तावेज को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) को भेज दिया है।

पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान शुक्रवार को शहर के परीक्षा केंद्र आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज में औरेया जिले के बेला थाना क्षेत्र के पुरवा ताला निवासी उपेंद्र सिंह को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते हुए पकड़ा गया था। सदर कोतवाली में पकड़े गए युवक के खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित संसाधन निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था। सदर कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक पकड़े गए युवक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
सीओ सदर अमित सिंह के मुताबिक युवक का प्रवेश पत्र, आधार समेत अन्य दस्तावेजों को बोर्ड भेजा गया है। बोर्ड की तरफ से ही युवक के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा। युवक के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच कराई जा रही है।
सीओ ने बताया कि इलेक्ट्रानिक डिवाइस के जरिए युवक नकल करते हुए पकड़ा गया था। इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस से नकल करने के लिए क्या-क्या सामग्री थी, यह जानने के लिए डिवाइस को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ जाएगा। फोरेसिंक लैब की जांच में सही बात निकलकर आ जाएगी कि युवक डिवाइस का प्रयोग कैसे कर रहा था।