Raibareli-मोटर साइकिल से अवारा जानवर की जोरदार टक्कर*

Raibareli-मोटर साइकिल से अवारा जानवर की जोरदार टक्कर*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सत्यम बाजपेई

जगतपुर रायबरेली-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्वास्थ्य कर्मी घर वापस लौटते समय छुट्टा मवेशी से उसकी बाइक टकरा गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया।जगतपुर सीएससी में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी विजय कुमार बाइक से वापस घर लौट रहे थे। तभी भीख कदम पुलिया के पास लखनऊ प्रयागराज मार्ग छुट्टा मवेशी से उनकी बाइक टकरा गई जिससे स्वास्थ्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस की मदद से जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल स्वास्थ्य कर्मी को जिला चिकित्सालय भेजा गया है सीएचसी के डॉक्टर लईक अहमद ने बताया कि सीएचसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी छुट्टा मवेशी से टकरा गया था जिससे गंभीर रूप से घायल है हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय भेजा गया। जिससे उसके सर व हाथ पैर में गंभीर चोट आई।