Raibareli-ग्राम विकास आयुक्त ने अमृत सरोवर का किया निरीक्षण

Raibareli-ग्राम विकास आयुक्त ने अमृत सरोवर का किया निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां- रायबरेली-ग्राम विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी द्वारा बछरावां विकासखंड के नीम टीकर ग्राम सभा में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं । श्री प्रियदर्शी ने कहा कि अगर लोकतंत्र की निचले पायदान पर आसीन जनप्रतिनिधि द्वारा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने की पूर्ण जिम्मेदारी होती है। इसके लिए प्रत्येक जनप्रतिनिधि को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ।उन्होंने अमृत सरोवर को देखकर प्रसन्नता भी जाहिर की ।
ग्रामसभा नीम टीकर की महिला प्रधान नीलम वर्मा तथा ग्राम पंचायत सचिव प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया प्रयास जनप्रतिनिधियों के लिए अनुकरणीय है  । श्री प्रियदर्शी ने कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिवों की होती है ।जानकारी के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लगातार मिलता रहता है ।इसलिए ग्राम प्रधानों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाना चाहिए। जिससे कि गांव के नीचे तबके के लोगों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर डीसी मनरेगा जीबी कुशवाहा, खंड विकास अधिकारी शिव बहादुर सिंह, ग्राम पंचायत सचिव प्रमोद कुमार, ग्राम प्रधान श्रीमती नीलम वर्मा, रोजगार सेवक कृष्ण कुमार वर्मा, एडीओ पंचायत प्रेमपाल सिंह, वरिष्ठ लेखाकार मनरेगा अरविंद बाजपेई, ग्राम विकास अधिकारी तरुण सिंह, संजीव कुमार, शिवाकांत, वेद प्रकाश राणा, इसरार अहमद, अजय कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।