रायबरेली-बागवान की दुकान से चोर ने उड़ाया पांच हजार का सामान और मोबाईल फोन

रायबरेली-बागवान की दुकान से चोर ने  उड़ाया पांच हजार का सामान और  मोबाईल फोन

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-रोहनिया ब्लाक क्षेत्र के सरेनी ग्राम पंचायत में राजनरायन शुक्ल की आम के बाग में बागवान आत्मा प्रसाद सोनकर अपने परिवार के साथ झोपड़ी  डाल कर रहता था। बीती रात कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बागवान के दुकान का लगभग पांच हजार कीमत का सामान व दस हजार रुपए का मोबाइल फोन उठा ले गए। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया हैं कि तहरीर मिली है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।