रायबरेली-चिन्मय विद्यालय में त्रिदिवसीय खेल-मिलन वालीबॉल प्रतियोगिता आज से प्रारंभ

रायबरेली-चिन्मय विद्यालय में त्रिदिवसीय खेल-मिलन वालीबॉल प्रतियोगिता आज से प्रारंभ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली-चिन्मया विद्यालय एनटीपीसी में आज ऑल इंडिया खेल मिलन वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। चिन्मय मिशन के 10 विभिन्न विद्यालयों के छात्रों  ने एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज की। 
श्रीमती शांति कृष्णमूर्ति डायरेक्टर ऑफ सी सी एम टी एजुकेशन सेल ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।  मुख्य अतिथि के सम्मुख सभी टीमों ने एक आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने सभी टीम मैनेजर और रेफरी को अंगवस्त्र तथा उपयोगी पौधे देकर सम्मानित किया। उन्होंने  अपने उद्बोधन में सभी छात्र खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल हमें एक दूसरे के नजदीक लाते हैं। मुख्य अतिथि ने स्मृति पुस्तिका का भी विमोचन किया। प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी ने मुख्य अतिथि की अगवानी की ।
खेल प्रारंभ की अनुमति के बाद  मैच प्रारम्भ हुआ। एक कड़े टक्कर  में सी  वी दिल्ली की टीम ने सी वी वदु थला को, सी वी जमशेदपुर ने सी वी कोयंबटूर को तथा  सी वी कोलार ने सी वी हरिहर चेन्नई को परास्त किया।
ये रंगारंग खेल मेला अभी दो दिन और चलेगा।