रायबरेली-ऊंचाहार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में गूंजा बहेरवा ग्राम सभा में अम्बेडकर वा खेलकूद मैदान में अवैध कब्जे का मामला,,,,

रायबरेली-ऊंचाहार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में गूंजा बहेरवा ग्राम सभा में अम्बेडकर वा खेलकूद मैदान में अवैध कब्जे का मामला,,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी



 ऊंचाहार-रायबरेली- तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होना था जिसकी लेकर फरियादियों की लंबी कतार लगी रही।  किन्तु उनके न आने से फरियादियों ने मायूसी देखी गई। 
     शनिवार को ऊंचाहार तहसील सभागार में एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। यह समाधान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में होना था। जिसको लेकर बड़ी संख्या में फरियादी अपनी पीड़ा लेकर तहसील पहुंचे थे। किन्तु जब समाधान दिवस समापन तक जिलाधिकारी नहीं पहुंची तो कुछ फरियादी मायूस होकर अपने घर लौट गए तो कुछ फरियादियों ने अपनी पीड़ा एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव से बताई। जगतपुर विकास खण्ड के लक्ष्मनपुर की रहने वाली मीना शर्मा ने शिकायत किया वह कई बार रसद एवं आपूर्ति कार्यालय में राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर उसकी प्रति जमा करती हैं किन्तु उनका राशन कार्ड नहीं बनाया जा रहा है। उन्होंने राशन कार्ड बनवाने के निवेदन किया है। ऊंचाहार के बहेरवा ग्राम सभा के दर्जनों लोगों ने गाँव ने शिकायत किया है कि भूमि संख्य 433,435, और 450 राजस्व अभिलेखों में ऊसर, बाबा साहब अम्बेडकर और खेल कूद मैदान दर्ज है। इस भूमि को भू माफियाओं ने भूखण्ड बनाकर बेच डाला है और अब इसपर भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। उसे सुरक्षित कराए जाने की माँग की गई है। पूरे बल्लू पाण्डेय मजरे पुरवारा गाँव निवासी कुलदीप कुमार पाण्डेय ने शारदा सहायक से निकली नहर कटने से करीब सौ बीघे धान की फसल जलमग्न होने की समस्या से निजात दिलाने की शिकायत की है। नजनपुर मजरे दौलतपुर गाँव के अरविन्द कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने गौतम बुद्ध प्रतिमा पर बने चबूतरे पर जबरन कब्जा करने की शिकायत कर समाधान करने का निवेदन किया है। इस तरह से सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 48 शिकायत दर्ज की गईं जिनमें 04 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया जबकि अन्य शिकायतों के लिए टीम गठित कर दी गई हैं। इस सीओ अरुण कुमार नौहार तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित, नायब तहसीलदार शशि भूषण पाण्डेय, स्वास्थ विभाग से सीएमओ, वन विभाग की ओर से वन दरोगा दिनेश चन्द्र गुप्ता और उनके अधिकारी, बिजली विभाग से एक्सईएन धीरेन्द्र सिंह, ऊंचाहार पुलिस की ओर से एसआई श्री बाबू, गदागंज पुलिस से एसआई मुकरिम खान समेत सभी विभाग के अधिकांश अधिकारी कर्मचारी और राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक चन्द्र प्रकाश दीक्षित समेत अन्य राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौजूद रहे।