Raibareli-एएसएन पब्लिक स्कूल में हर्सोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Raibareli-एएसएन पब्लिक स्कूल में हर्सोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को आजादी का जश्न हर्षोल्लास के बीच मनाया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा सुबह के समय प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान उनके द्वारा लगाए जा रहे जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। इसके बाद विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। वही डलमऊ तहसील क्षेत्र के घोरवारा में स्थित एएसएन पब्लिक स्कूल में हर्सोल्लास के मनाया गया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व ब्लॉक प्रमुख सिया राम पाल व प्रिंसीपल शांति त्रिपाठी  बच्चों ने तिरंगे पर सामूहिक गीत व झंडा गान प्रस्तुत किया। सुनो गौर से दुनिया वालो एवं हम इंडिया वाले पर बच्चों ने अपने नृत्य से कार्यक्रम में धमाल मचा दिया।
वहीं नगर के एलवल स्थित सेंट जेवियर्स हाईस्कूल परिसर में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई इस कार्यक्रम में विद्यालय केहोनहार एवं प्रतिभावान छात्रों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।वही विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर राधेश्याम पाल की बच्चो का उत्साहवर्धन किया