रायबरेली में डलमऊ SDM ने पेश की मानवता की मिशाल,शहीद की पत्नी को अंगवस्त्र पहनाकर किया सम्मानित

- डलमऊ उप जिलाधिकारी ने पेश की मानवता की मिशाल आपको बता दे की कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही थी और प्रकरण संज्ञान में होने के बाद डलमऊ एसडीएम की दरियादिली सामने आई है शहीद की पत्नी अरुणा देवी का डलमऊ एसडीएम ने अंगवस्त्र पहनाकर किया सम्मनित, आपको बता दे की सन् 1971 की शहीद विधवा की पत्नी अरुणा देवी पत्नी रामकुमार ग्राम अमरहा का उपजिलाधिकारी डलमऊ द्वारा माल्यार्पण कर व शाल प्रदान कर सम्मान किया गया तथा सप्लाई इंस्पेक्टर को कार्ड हेतु व बीडीओ को पानी की समस्या का निदान करने हेतु निर्देशित किया गया । इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल उमाकांत व डलमऊ लेखपाल हरिओम त्रिपाठी व ग्रामप्रधान तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे



