रायबरेली-आभूषण व मवेशी चोर की तलाश में बाजार पहुंची महिला , पकड़े जाने के डर से फरार हुआ चोर , पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

रायबरेली-आभूषण व मवेशी चोर की तलाश में बाजार पहुंची महिला , पकड़े जाने के डर से फरार हुआ चोर , पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

-:विज्ञापन:-


  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -घर में घुसकर आभूषण व बकरियां चोरी करने की घटना में महिला चोरों की तलाश में तीस किमी झकरासी बाजार पहुंच गई । जहां उसने चोर को रंगेहाथ पकड़ा , किंतु चोर मौका पाकर भाग गया । महिला ने कोतवाली में नामजद तहरीर दी , इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ।
    ज्ञात हो कि बीते माह 22 जुलाई को क्षेत्र के गांव खोजनपुर निवासिनी फूलकली के यहां चोर घुस गए थे । चोरों ने घर से एक बक्सा तथा दरवाजे पर बंधी चार बकरियां उठा ले गए थे । बक्से में भूषण और कागजात थे । दूसरे दिन बक्सा गांव के बाहर निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास मिला था । किंतु उसमे से आभूषण गायब थे । महिला चोर की तलाश करते करते तीस किमी  झकरासी के मवेशी बाजार पहुंच गई । जहां उसने अपनी दो बकरियों के साथ एक व्यक्ति को रंगेहाथ पकड़ लिया । महिला का बेटा जबतक उसका फोटो खींचता तब तक वह पकड़े जाने के डर से भाग गया । उसके बाद महिला ऊंचाहार कोतवाली पहुंची और चोर को नामजद करते हुए तहरीर दी , किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई की । सोमवार को यह महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी को पूरा मामला बताते हुए शिकायती पत्र सौंपा है । उधर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में नामजद की तलाश की जा रही है ।