Raibareli-सुरेश चंद शुक्ला स्टेशन मास्टर की दरियादिली आई सामने*

Raibareli-सुरेश चंद शुक्ला स्टेशन मास्टर की दरियादिली आई सामने*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

जगतपुर-रायबरेली-साथियों बालासोर दुर्घटना के बाद रेल प्रशासन और रेल कर्मचारियों की कार्यशैली व व्यवहार के बारे में आज समाज में आम जनमानस में एक शेषपुर माहौल है। तथा पूरे तंत्र को संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है परंतु एक चौक का मतलब कतई नहीं कि पूरा सिस्टम खराब है आज भारतीय रेल और उसके कर्मचारी ईमानदार कर्मचारी अपनी निष्ठा ईमानदारी से निंदा की परवाह किए बिना अपने उत्तरदायित्व का निर्वाहन कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला लक्ष्मणपुर को रेलवे स्टेशन का अभी संज्ञान में आया है। जिसमें 1 यात्री श्री दीपक कुमार जो मिर्जापुर से गाड़ी संख्या15075 से अपने घर बरेली जा रहे थे रास्ते में अपना सामान सीट पर रखकर टॉयलेट करने चले गए तथा वापस आने पर उनका सामान सीट से गायब था जिसमें उनके हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकपत्र प्रमाण पत्र पैन कार्ड बैंक पासबुक बाय पॉलिथीन मैं उनके कुछ कपड़े थे लक्ष्मणपुर स्टेशन के यात्री विश्राम घर में पॉइंट्स मैन श्री सत्येंद्र बहादुर जब स्टेशन पर पनकी लाइट बंद करने गए तो उन्हें पॉलिथीन में कुछ कपड़े y1 झूले में कुछ कागजात मिले जिससे उन्होंने कार्यत स्टेशन मास्टर को अपने जोड़ीदार साथी श्री विजय कुमार को सौंप दिया विजय कुमार ने यह बात जब स्टेशन मास्टर श्री सुरेश चंद्र शुक्ला को बताई तो उन्होंने उक्त सामान को देखा तो एक कागज में एक मोबाइल नंबर लिखा पाया जिस पर कॉल करने पर ज्ञात हुआ कि यह सामान श्री दीपक कुमार जोकि बरेली के रहने वाले हैं उनका है तथा यात्रा के दौरान गायब हो गया था तथा वह कल दिनांक 26 साथ 2023 को गाड़ी संख्या15075 से दीपक कुमार आया और अपना सामान प्राप्त कर बहुत खुश हुए तथा रेल कर्मचारियों व कार्य स्टेशन मास्टर सुरेश शुक्ला व रेल प्रशासन की भूल भूल प्रशंसा की जिन की तत्परता व प्रयास उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज समारोह में सुरक्षित प्राप्त हुए।