रायबरेली-उधार न देने पर चाय विक्रेता को कुछ दबंगों ने पीटा,,

रायबरेली-उधार न देने पर चाय विक्रेता को कुछ दबंगों ने पीटा,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-उधार न देने पर चाय विक्रेता को कुछ दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज किया है।
जगतपुर थाना क्षेत्र के पूरे चौरिहन गाँव निवासी संजय तिवारी का कहना है कि उसने चड़रई चौराहे पर चाय की दुकान चलाता है, उसका कहना है कि सोमवार की दोपहर सलारपुर गांव निवासी मनीष मिश्रा व झमनी का पुरवा गाँव निवासी अखिलेश पांडेय आये और उधार चाय पिलाने की बात कही जब हमने उधार देने से मना किया तो गालीगलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मारपीट के मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।