रायबरेली-किसान सम्मान उत्सव के साक्षी बने सैकड़ों किसान , भाजपा नेता के नेतृत्व में सुना पीएम मोदी का लाइव प्रसारण

रायबरेली-किसान सम्मान उत्सव के साक्षी बने सैकड़ों किसान , भाजपा नेता के नेतृत्व में सुना पीएम मोदी का लाइव प्रसारण

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - किसान सम्मान दिवस पर शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय पर सैकड़ों किसान इस उत्सव दिवस के साक्षी बने । भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के नेतृत्व में लोगों ने पीएम मोदी का लाइव प्रसारण सुना और योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की ।
          पीएम किसान उत्सव दिवस पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री ने किसानों से कहा कि भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पहले राष्ट्र है , उनका हर निर्णय और हर योजना भारत को सशक्त करता है और मजबूती देता है । पीएम का हर कदम भारत के लोगों कल्याण और उत्थान के लिए है । जिसमें किसान सम्मान निधि एक श्रेष्ठ और भारत के अन्न उत्पादकों को बड़ा संबल प्रदान करता है । कार्यक्रम में भारत सरकार एवं राज्य सरकार की अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी व किसानों के लिए पीएम सम्मन निधि 20 वीं किस्त पीएम मोदी जी द्वारा लाइव प्रसारण सैकड़ो किसानों के साथ देखा। कार्यक्रम में राम लखन एडीओ कृषि विभाग ,शिवचरण वर्मा ब्लॉक तकनीकी प्रबंधन, बृजेश कुमार बीज भंडार प्रभारी, शैलेंद्र कुमार तकनीकी सहायक कृषि विभाग, शिवप्रसाद चौरसिया प्राविधिक सहायक, उदय प्रकाश त्रिपाठी कंप्यूटर ऑपरेटर,  पवन सिंह मंडल अध्यक्ष,गुडडन यादव मंडल उपाध्यक्ष, शाहिद , पूर्व प्रधान अशोक कुमार श्रीवास्तव, धर्मराज तिवारी, सहित प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यसहित  हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे।।