रायबरेली-वित्त मंत्री ने जनता को दिया धोखा , बजट में पकड़ाया झुनझुना

रायबरेली-वित्त मंत्री ने जनता को दिया धोखा , बजट में पकड़ाया झुनझुना

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं ऊंचाहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने कहा कि वित्त मंत्री ने देश की जनता को राहत देने के नाम पर झुनझुना पकड़ा दिया है।रायबरेली सहित उत्तर प्रदेश को बजट में कुछ नही मिला है।युवा,बेरोजगारों के लिए बजट में कुछ नहीं है,चिकित्सा व शिक्षा के लिए बजट में कुछ नहीं दिया है।जबकि देश की चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने के लिए अधिक से अधिक बजट देना चाहिए था|शुगर व ब्लड प्रेशर की दवाएं इतनी महंगी हो गई हैं जिसका आम आदमी पर असर पड़ रहा है।किसानों के लिए भी बजट में कुछ नहीं है।देश की जनता को लगा था कि 5 लाख तक की आय वाले लोगों को कर से दूर रखा जाएगा लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया।श्री सिंह ने कहा कि हमारी आधी आबादी महिलाओं के लिए भी बजट में कुछ नहीं है।