Raibareli-सुदौली में पान के भीट में घुसते समय सर्प ने महिला के सिर में डंसा, अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज

Raibareli-सुदौली में पान के भीट में घुसते समय सर्प ने महिला के सिर में डंसा, अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

रायबरेली-पान के भीट में महिला के अंदर घुसते समय एक सर्प ने डस लिया। परिजनों के द्वारा महिला का इलाज बछरावां सीएससी में कराया गया।
घटना आज दिनांक 16 अगस्त सुबह 8:00 बजे की है थाना क्षेत्र बछरावां के ग्राम सुदौली में पान के भीट में महिला काम करने के लिए जा रही थी। इस बीच दरवाजा खोलते ही एक सर्प ऊपर से गिरकर सिर में डस लिया। पूनम पत्नी रामकुमार पान के भीट में काम करने के लिए गई थी। जैसे ही भीड़ का दरवाजा खोला ऊपर से अचानक एक सर्प महिला के ऊपर गिर गया। महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक उसके सिर में सर्प ने डस लिया सर्प के डसते ही महिला किसी तरह भाग कर चीखते चिल्लाते हुए घर पहुंची। घर में पहुंचते ही परिजनों के द्वारा बछरावां सीएचसी लेकर पहुंचा गया। जहां महिला का इलाज किया जा रहा है।
डॉक्टर के मुताबिक महिला की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। फिलहाल अभी इलाज किया जा रहा है।