रायबरेली-एसडीएम ने घटना का संज्ञान लेकर परिवारिकजनों से मिलकर व्यक्त की संवेदनाएं

रायबरेली-एसडीएम ने घटना का संज्ञान लेकर परिवारिकजनों से मिलकर व्यक्त की संवेदनाएं

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

परिवारिकजनों को हर संभव मदद दिलाये जाने का दिलाया भरोसा

रायबरेली- उप जिलाधिकारी डलमऊ अहमद फरीद खान ने आज पूर्वान्ह में विद्युत का तार गिरने से करेंट की चपेट आने से रामू (उम्र 45 वर्ष) पुत्र सत्य नारायण ग्राम-रामपुर, मजरा ऐहार, थाना लालगंज जिला रायबरेली की मृत्यु होने का संज्ञान लेकर मौके पर पहुंचकर मृतक के परिवारिकजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस दुख की घड़ी में सांत्वाना दी। उन्होंने परिवारिकजनों को हर संभव मदद दिलाये जाने का भरोसा दिलाया। 
          उन्होंने बताया कि मृतक के परिवारिकजनों को कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाये जाने हेतु कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाकर घटना का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। शव को पोस्टमार्टम कराये जाने हेतु भिजवा दिया गया है।