रायबरेली-10 वर्षों बाद एनटीपीसी ऊंचाहार को मिला नेफी में प्रतिनिधित्व

रायबरेली-10 वर्षों बाद एनटीपीसी ऊंचाहार को मिला नेफी में प्रतिनिधित्व

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

- विकास वशिष्ठ संयुक्त कोषाध्यक्ष निर्वाचित – ऊंचाहार के लिए गौरवपूर्ण क्षण

ऊंचाहार , रायबरेली - एनटीपीसी एक्जीक्यूटिव्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के हाल ही में सम्पन्न चुनावों में एनटीपीसी ऊंचाहार से विकास वशिष्ठ को संयुक्त कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया है। यह पद एनटीपीसी के कार्यकारी कर्मचारियों की एसोसिएशन के शीर्ष 9 केंद्रीय पदों में शामिल है।

      उल्लेखनीय है कि लगभग 10 वर्षों के अंतराल के बाद ऊंचाहार परियोजना से किसी अधिकारी का एनईएफआई के केंद्रीय पद पर चयन हुआ है, जिससे यह उपलब्धि ऐतिहासिक बन गई है।देशभर की विभिन्न एनटीपीसी परियोजनाओं की भागीदारी वाले इस चुनाव में विकास वशिष्ठ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 83 मत पाकर पराजित कर यह सफलता प्राप्त की। ऊंचाहार आगमन पर एनटीपीसी ऑफिसर्स एसोसिएशन, ऊंचाहार (नाउ) के पदाधिकारियों अनिकेत, बलवंत सिंह, हर्षित अग्रवाल सहित समस्त ऊंचाहार टीम द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। सहयोगियों ने इस उपलब्धि को ऊंचाहार परियोजना की एकजुटता, विश्वास और सामूहिक नेतृत्व क्षमता का प्रतीक बताते हुए इसे एक गौरवपूर्ण क्षण बताया।