Raibareli-दहेज के लिए विवाहिता को पीटा , एक साल पहले हुआ था विवाह,,,,

Raibareli-दहेज के लिए विवाहिता को पीटा , एक साल पहले हुआ था विवाह,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-दहेज में पचास हजार रुपए और सोने की चेन के लिए एक महिला को उसके ससुराल वालों ने बुरी तरह पीटा है । महिला ने अपने ससुराल वालों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है ।
     क्षेत्र के गांव सलीमपुर भैरों निवासिनी उमा का उसके ही गांव में एक साल पहले विवाह हुआ था । महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पति , जेठ , जेठानी आदि उसे दहेज ने पचास हजार रुपए और सोने की चेन के लिए प्रताड़ित करते रहे हैं । शनिवार को सभी ने महिला को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया है । कोतवाली पहुंची पीड़िता ने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है । जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ।