रायबरेली-प्राथमिक स्कूल कमरे के निर्माण के नाम पर औपचारिकता , नौनिहालों का जीवन खतरे में

रायबरेली-प्राथमिक स्कूल कमरे के निर्माण के नाम पर औपचारिकता , नौनिहालों का जीवन खतरे में
रायबरेली-प्राथमिक स्कूल कमरे के निर्माण के नाम पर औपचारिकता , नौनिहालों का जीवन खतरे में

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

मानकों को दरकिनार कर प्राथमिक विद्यालय के कमरे का किया जा रहा निर्माण, अधिकारी बेखबर। 

ऊंचाहार-रायबरेली।-स्कूलों में हादसों को लेकर सरकार सतर्क है , किंतु शिक्षा विभाग लगातार नौनिहालों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है । क्षेत्र के रतापुर प्राथमिक विद्यालय में कमरे का ऐसा निर्माण हो रहा है कि  कोई कल्पना नहीं कर सकता। निर्माण की गुणवत्ता का कहीं नामलेवा नहीं है ।
     निर्माण के नामपर घोटाला किया जा रहा है। घटिया ईंट और मसाले का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। ज़िम्मेदार अधिकारी अंजान हैं।  कन्दरावां ग्राम पंचायत के रातापुर प्राथमिक विद्यालय में की   शिक्षा विभाग ओर से लाखों की लागत से विद्यालय के कमरे का निर्माण कराया जा रहा है। कमरे के निर्माण में घटिया गुणवत्ता की ईंट और घटिया गुणवत्ता के मसाले का उपयोग किया जा रहा है। इतने बड़े हो रहे घोटाले पर ज़िम्मेदार अनदेखी कर रहे हैं जिसका नतीजा है कि सरकारी धन का दुरुपयोग करके मोटी रकम की कमाई की जा रही है।
इस बाबत एबीएसए से फोन कर जानकारी करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं रिसीव क़िया।