Raibareli-सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान*

Raibareli-सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा


*महिलाओ के सम्मान से देश होगा समृद्ध: अरविंद श्रीवास्तव*



पुरानी रूढ़िवादी विचारधारा को दरकिनार करते हुए महिलाओं को प्रत्येक कार्यक्षेत्र में मान सम्मान दिया जाना चाहिए, यह उदगार भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरविंद श्रीवास्तव ने खुशी सेवा संस्थान की ओर से आयोजित सम्मान समारोह मे व्यक्त किए, उन्होने यह भी कहा कि महिलाओं को हर स्तर पर सम्मान दिया जाएगा तभी देश समृद्ध बनेगा। शहर रायबरेली के सुपर मार्केट मे आयोजित कार्यक्रम मे संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती विमलेश मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र मे सराहनीय योगदान देने वाली महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में लाना संस्थान का कर्तव्य है। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक डॉ. रवि प्रताप सिंह, सृष्टि आयुष, समाजसेवी हरिओम सोनकर, सूरज सिंह, बब्बी शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद श्रीवास्तव ने समाज मे सक्रिय रूप से विभिन्न क्षेत्रों मे अपना योगदान देने वाली दीपमाला तिवारी, अपर्णा वर्मा, गीता सोनी, सुनीता शुक्ला, पूनम त्रिपाठी, शांती मिश्रा, शीला सोनी, पल्लवी तिवारी, अल्पना मिश्रा, गुंजन वर्मा, पूजा तिवारी, नीतू प्रजापति, रीतू सिंह, कल्पना मिश्रा, नीलू सिंह, बीनू मिश्रा सहित 31 महिलाओं को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।