Raibareli-नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया

Raibareli-नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-

अभिनव इंटर कॉलेज चतुर्भुज पुर रायबरेली एवं न्यू स्टार चाइल्ड प्ले ग्रुप स्कूल एकता विहार कॉलोनी रायबरेली में नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा बच्चों को भगवान कृष्ण व राधा रानी एवं गोपियों का स्वरूप देकर भगवान कृष्ण का पूजन किया गया इस अवसर पर अभिनव इंटर कालेज प्रधानाचार्य शशांक अग्निहोत्री ने भगवान कृष्ण के जन्म का उद्देश्य और उनकी लीलाओं का अप्रत्यक्ष रूप से सभी को अपने भाव से दर्शन कराया तथा न्यू स्टार चाइल्ड प्ले ग्रुप स्कूल प्रधानाचार्य आकांक्षा त्रिपाठी ने भी बच्चों में भगवान कृष्ण की प्रतिभा एवं उत्साह को बच्चों के प्रति व्यक्त किया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक मणि शंकर शुक्ला ने भी पूजन समारोह में भागीदारी की तथा विद्यालय शिक्षक अंजनी सत्यम सुशील वाजपेई जी आशुतोष विद्यालय शिक्षिका आरती नीलम शांति बबली सानिया जयंती वंदना अंजलि प्रियंका ने भी राधा रानी का पूजन किया एवं पूजन पक्ष प्रधानाचार्य शशांक अग्निहोत्री एवं संस्थापक अवनीश शुक्ला के द्वारा बच्चों एवं समस्त शिक्षकों में प्रसाद का वितरण किया गया ।