रायबरेली में दरोगा हुआ लाइन हाजिर,सिपाही निलंबित

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-एक सप्ताह पहले भदोखर थाना क्षेत्र के बेलाखारा गांव में हुई किसान की मौत के मामले में लापरवाही मिलने पर दरोगा को लाइन हाजिर और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
भदोखर थाना क्षेत्र के बेलाखारा गांव निवासी रमेश कुमार की छह अगस्त की मौत हो गई थी।
मृतक रमेश के परिजनों ने आरोप लगाया था कि मारपीट के मामले में दरोगा व सिपाही पूछताछ करने के लिए घर आए थे। दरोगा व सिपाही की धमकी के बाद दहशत में आए रमेश की मौत हो गई थी।
भाजपा नेता अनीता श्रीवास्तव की अगुवाई में परिजनों ने हंगामा किया था। एसपी ने सीओ को प्रकरण की जांच सौंपी थी। सीओ सदर अमित सिंह ने बताया कि दरोगा अनुज कुमार लाइन हाजिर, जबकि सिपाही मो. सहीम को निलंबित किया गया है। प्रकरण की जांच अभी की जा रही है।



