Raibareli-.तो एक बार फिर लालगंज में किसान की भैंस हुई चोरी*

Raibareli-.तो एक बार फिर लालगंज में किसान की भैंस हुई चोरी*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*लालगंज में भैंस चोरों का आतंक,तमाशबीन बनी पुलिस*



लालगंज-रायबरेली-लालगंज कोतवाली क्षेत्र में भैंस चोरी हो जाने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं!आए दिन भैंस चोरी हो रही हैं!लेकिन पुलिस भैंस चोरों का पता लगाने में नाकाम साबित हो रही है! ताजातरीन घटना ग्वालामऊ मजरे बहरामपुर निवासी संतोष पाल पुत्र रामस्वरूप पाल की भैंस चोरी का है!मामले की शिकायत करते हुए पीड़ित संतोष पाल ने पुलिस को बताया कि उसकी भैंस दरवाजे बंधी हुई थी!कीमत करीब 35 हजार रुपए है,चोरों ने भैंस पार कर दिया है!