Raibareli-वीं वानट जस्टिस से गूंज उठा मुंशीगंज

Raibareli-वीं वानट जस्टिस से गूंज उठा मुंशीगंज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली। बंगाल में हुई महिला डॉक्टर की सामूहिक रेप के बाद बेरहमी तरीके से हत्या के विरोध में बुधवार को एम्स के डॉक्टरों के सानिध्य में दुर्दांत हत्याकांड के विरोध में सैकड़ो छात्रों नें पैदल मार्च एम्स हॉस्पिटल से मुंशीगंज बाजार में निकाल के न्याय की गुहार लगायी और अपनी आवाज बुलंद की जिससे पीड़िता के घर वालों को इंसाफ मिल सके और उन दरिंदों को सरेआम फांसी की सजा दी जाये। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ सौम्या, डॉ अंकुश सींगला, आदि सैकड़ो छात्र उपस्थित रहें।