रायबरेली-तमंचे के बल पर बाइक व मोबाइल फोन तथा सोने की चेन छीनने का आरोप,,,

रायबरेली-तमंचे के बल पर बाइक व मोबाइल फोन तथा सोने की चेन छीनने का आरोप,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-ममेरी बहन के साथ बाइक से घर वापस लौटते समय दो सगे भाइयों के साथ रास्ते में खड़े छह लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर तमंचे के बल पर बाइक, मोबाइल फोन तथा सोने की चेन छीन लिया। इंग्लिश में बहन के साथ भाग कर जान बचाई। और कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
      कोतवाली क्षेत्र के निगोहां गांव निवासी राजेंद्र कुमार एनटीपीसी परियोजना में बेल्डिंग मैकेनिक का काम करता है। शुक्रवार को वह भाई सुरेन्द्र कुमार के साथ बाइक से बिकई गांव स्थित ननिहाल से मामा की बेटी को लाने गए थे। घर वापस लौट रहे थे तभी अकोढ़िया गांव के पास दो बाइकों के साथ सड़क किनारे खड़े छह लोगों ने उन्हें रोकते हुए बहन के साथ अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर गाली गलौज कर दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया। भाइयों ने बहन के साथ भाग कर किसी तरह जान बचाई। और कोतवाली पहुंचकर नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। लूट का लगाया गया आप झूठ है।