Raibareli-कृषि जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Raibareli-कृषि जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

 रायबरेली- : डलमऊ के राजकीय कृषि बीज भंडार परिसर में कृषिजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को श्रीअन्न को विस्तार देने के लिए कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाने के बारे में विस्तार से चर्चा की वस्तु विशेष अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि रागी,कोदो, साव,मक्का में कम लागत वा कम पानी में अच्छी फसल पैदावार की जाती है कोई भी फसल बोने से पहले बीज को सोधित कर बोन से पैदावार बढ़ जाती है और पौधा स्वस्थ रहता है समय-समय पर दवावो का छिड़काव करना चाहिए जिससे फसल में रोग ना लगने पाए ब्लॉक प्रमुख शिवराम रावत ने  दूर-दूर से आए किसानों को रागी, सावा,कोदो, बोने के लिए प्रेरित किया  और मिनी किट निशुल्क वितरण किया
 पशुपालन विभाग से डॉ अशोक कुमार उमराव ने पशुओं में होने वाली बीमारियों खुर पका, मुंह पका, रोगों की बीमारियां एवं टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताया कि टीका लगवाने से बीमारियां होने का डर नही रहता पशु स्वस्थ रहता है तो दूध का फैट वा मात्रा कम नहीं होती